: अंचल कार्यालय में भूमि विवाद समाधान दिवस का हुआ आयोजन

मझगांव : क्षेत्र को अपराध मुक्त करना पहली प्राथमिकता – थाना प्रभारी

Majhgaon (Md. Wasi) : सरहुल, रामनवमी व रमजान को लेकर नव पदस्थापित थाना प्रभारी ने शांति समिति के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता मझगांव थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने की. बैठक के दौरान मझगांव प्रखंड़ प्रमुख, उप प्रमुख सभी पंचायत मुखिया, मुस्लिम अंजुमन के सदर व राजनीतिक दल के सदस्य शामिल थे. प्रतिनिधियों को प्रभारी ने कहा कि मझगांव थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करना पहली प्राथमिकता है. सरहुल, रामनवमी व रमजान पर्व शांतिपूर्ण मनाने हेतु दिशा-निर्देश दिये. जुलूस में भड़काऊ संगीत नहीं बजाने का सख्त निर्देश दिया. इस दौरान सभी लोगों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने में प्रशासन का सहयोग करने पर सहमति जताई. उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधित दिशा-निर्देश देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने एवं एमएसीटी संबंधित जानकारी को साझा किया गया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-land-dispute-resolution-day-was-organized-in-circle-office/">मनोहरपुर
: अंचल कार्यालय में भूमि विवाद समाधान दिवस का हुआ आयोजन
: अंचल कार्यालय में भूमि विवाद समाधान दिवस का हुआ आयोजन