Search

मझगांव : क्षेत्र को अपराध मुक्त करना पहली प्राथमिकता – थाना प्रभारी

Majhgaon (Md. Wasi) : सरहुल, रामनवमी व रमजान को लेकर नव पदस्थापित थाना प्रभारी ने शांति समिति के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता मझगांव थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने की. बैठक के दौरान मझगांव प्रखंड़ प्रमुख, उप प्रमुख सभी पंचायत मुखिया, मुस्लिम अंजुमन के सदर व राजनीतिक दल के सदस्य शामिल थे. प्रतिनिधियों को प्रभारी ने कहा कि मझगांव थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करना पहली प्राथमिकता है. सरहुल, रामनवमी व रमजान पर्व शांतिपूर्ण मनाने हेतु दिशा-निर्देश दिये. जुलूस में भड़काऊ संगीत नहीं बजाने का सख्त निर्देश दिया. इस दौरान सभी लोगों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने में प्रशासन का सहयोग करने पर सहमति जताई. उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधित दिशा-निर्देश देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने एवं एमएसीटी संबंधित जानकारी को साझा किया गया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-land-dispute-resolution-day-was-organized-in-circle-office/">मनोहरपुर

: अंचल कार्यालय में भूमि विवाद समाधान दिवस का हुआ आयोजन

इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल

इस मौके पर प्रखंड़ प्रमुख सरस्वती चातार, उप प्रमुख शबनम प्रवीन, मुखिया संघ अध्यक्ष लक्ष्मी पिंगुवा, मुखिया मधु धान, चादनी जेराई, चंद्रभुषण पिंगुणा, निरंजन गोंड़, प्रताप चातारा, मुस्लिम अंजुमन के सदर अब्दुल हमीद, पीसीसी डेलिगेट मासूम, प्रखंड़ अध्यक्ष शैलेश गोप, सिंकदर अहमद, अंजर हुसैन, फैय्याज अहमद सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp